नवापारा राजिम, 12 मार्च । समीपस्थ ग्राम पंचायत नवागांव (बुडेनी) में योगेश कुमार साहू को सर्वसम्मति से उप सरपंच बनाया गया है। पंच युगेश कुमार साहू को उनके सरल सहज एवं मिलनसार व्यवहार के चलते उनका यह सम्मान किया गया है।युगेश कुमार शुरू से ही जनहित कार्यो के लिए आगे रहे है। इसी के फलस्वरूप आज उन्हें ग्राम के विकास के लिए उपसरपंच चुना गया। इस अवसर पर सरपंच सभी पंच सहित ग्राम वासियों एवं शुभचिंतकों ने बधाई शुभकामनाएं दिए हैं।