‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 मार्च। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मांझाीआमा के डामर प्लांट के पास सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक ग्रामीण प्रदीप सिदार निवासी सुरंगपानी को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक किसी काम के सिलसिले में घरघोड़ा गया हुआ था और वहां से वापसी के दौरान शाम करीब 7 बजे के आसपास यह घटना घटित हो गई।
सडक़ हादसे में ग्रामीण की मौत होने की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।