दन्तेवाड़ा

चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने निकाला जुलूस
11-Mar-2025 9:38 AM
चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 10 मार्च। बचेली क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले आदतन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

बचेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होटल हिलटॉप के पास 24 फरवरी की दोपहर 12 बजे आरोपी किशोर सोनानी एवं ईश्वर सोनानी दोनों भाईयों के द्वारा प्रार्थी विक्की कश्यप किरंदुल को पुराने विवाद को लेकर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया गया था। हमला के बाद आरोपी उस दिन से फरार थे। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद उनके दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में आरोपियों को पकडऩे टीम गठित की गई।

आरोपियों की पतासाजी करने लगातार बीजापुर व सरहदी जिलों में दबिश देकर तलाश की गई।

 पता तलाश हेतु मुखबिर भी लगाये गये। जो 10 मार्च को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दोनों शातिर अपराधी पुन: कोई गंभीर अपराध घटित करने की नीयत से पुराना मार्केट बचेली घूम रहे हैं। जिस पर तत्काल टीम बनाकर दबिश देकर घेराबंदी करते आरोपियों को पकड़ा। उनसे घटना में 2  चाकू एवं एक मोटर साइकिल बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी हैं, पहले भी जेल जा चुके हैं।

थाना बचेली पुलिस द्वारा शातिर अपराधियो पर नकेल कसने एवं होली त्यौहार नजदीक होने एवं गुंडा बदमाश व असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के मद्देनजर दोनों आरोपियों का बचेली नगर में जुलूस निकाला गया, ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगायाी जा सके। सोमवार 10 मार्च को आरोपियो को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news