मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मनेन्द्रगढ़ में विकास की नई इबारत लिखेगी ट्रिपल इंजन की सरकार - पटवा
08-Mar-2025 8:45 PM
मनेन्द्रगढ़ में विकास की नई इबारत लिखेगी ट्रिपल इंजन की सरकार - पटवा

पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा बने नपा मनेंद्रगढ़ के उपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 8 मार्च। जिले के नगर पालिका मनेंद्रगढ़ में उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए वार्ड क्र. 16 के पार्षद व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने जीत दर्ज की है। पटवा के उपाध्यक्ष बनते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ज्ञात हो कि नपा मनेंद्रगढ़ में अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा की पत्नी प्रतिमा पटवा रेस में सबसे आगे थीं, लेकिन किसी कारणवश उन्हें टिकट नहीं मिलने पर धर्मेंद्र पटवा ने वार्ड क्र. 16 से पार्षद का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। उनकी जीत के बाद से नपा मनेंद्रगढ़ में उनका उपाध्यक्ष चुना जाना लगभग तय हो चला था, लेकिन इस बीच बीजेपी से कई प्रत्याशियों के नाम सामने आने से उपाध्यक्ष का चुनाव काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया।

22 वार्डों वाले नगर पालिका मनेंद्रगढ़ में 8 मार्च को उपाध्यक्ष का निर्वाचन पीठासीन अधिकारी एसडीएम लिंगराज सिदार की उपस्थिति में हुआ। उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से अभ्यर्थी अजय जायसवाल, बीजेपी से धर्मेंद्र पटवा व वार्ड क्र. 4 के बीजेपी की टिकट से पार्षद चुनकर आए जमील शाह ने अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।

इधर, बीजेपी से बागी होकर उपाध्यक्ष चुनाव में मैदान में उतरे जमील शाह को मनाने के लिए कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी नगर पालिका कार्यालय पहुंच गए, लेकिन वे जमील शाह को नहीं मना सके।

मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिसमें अध्यक्ष प्रतिमा यादव सहित बीजेपी के 10, कांग्रेस के 9 और 3 निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 23 मत पड़े।

मतगणना में पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा को सर्वाधिक 13 मत, कांग्रेस के अजय जायसवाल को 4 व जमील शाह को 4 मत प्राप्त हुए। पीठासीन अधिकारी ने नवनिर्वाचित नपा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा को प्रमाण पत्र सौंपा।

नपा उपाध्यक्ष पटवा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर में विकास को गति प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने नगर विकास के लिए जो भी कार्य किए हैं वे आज भी याद किए जाते हैं। पटवा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार मनेंद्रगढ़ में विकास की नई इबारत लिखेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news