‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 मार्च। केंद्रीय विश्वविद्यालय मणिपुर के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं का 18 सदस्यों का दल गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क मनेंद्रगढ़ पहुंचा। जिले के पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद पांडेय ने मणिपुर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर माइबाम विद्यानंदा एवं एमएससी अर्थ साइंस के छात्र-छात्राओं को फॉसिल्स पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान नोडल अधिकारी ने दल को चिरमिरी हल्दीबाड़ी खदान एवं खान बचाव केंद्र मनेद्रगढ़ का भ्रमण भी कराया गया। इस अवसर पर बीडी गर्ग सदस्य जिला पुरातत्व संघ उपस्थित रहे। 28 करोड़ वर्ष प्राचीन गोंडवाना फॉसिल्स पार्क छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य राज्यों के शोधार्थी एवं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है साथ ही जिला प्रशासन व वन विभाग पार्क के सौंदर्यकरण एवं विकास हेतु लगातार प्रयास कर रहे हैं।