मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मनेंद्रगढ़ नपा अध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ
07-Mar-2025 8:48 PM
मनेंद्रगढ़ नपा अध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 7 मार्च। मनेंद्रगढ़ में नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम, कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक भरतपुर-सोनहत रेणुका सिंह, विधायक बैकुंठपुर भईयालाल राजवाड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष एमसीबी चंपा देवी पावले, पूर्व अध्यक्ष योग आयोग संजय अग्रवाल एवं एसडीएम लिंगराज सिदार रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिमा सरजू यादव को एसडीएम लिंगराज सिदार ने शपथ दिलाई। इसके साथ ही नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 से 22 तक के सभी पार्षदों ने भी शपथ ली। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने और जनता की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लिया।

शपथ ग्रहण के पश्चात मंचासीन अतिथियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की मुख्य नगर अधिकारी मुक्ता सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news