कांकेर

जनता ने विष्णु देव के सुशासन पर मुहर लगाई है- आशाराम
05-Mar-2025 9:42 PM
जनता ने विष्णु देव के सुशासन पर मुहर लगाई है- आशाराम

 शानदार जीत पर भाजपाइयों ने की आतिशबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 5 मार्च। कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने एक साल पुरानी विष्णु देव की सुशासन के कार्यों पर मुहर लगाई है। हमारी सरकार ने जनता से जो वादे किये हैं, उसे चरणबद्ध तरीक से पूरा कर रही है। जनता का विश्वास भाजपा पर बना हुआ है, जिसके कारण पहले विधानसभा, संसद व अब पंचायत चुनावों मे बंपर जीत मिली है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसे ही जनता के हर समस्या के  समाधान के लिए प्रतिबद्ध है ।

जिला पंचायत में भाजपा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनने पर भाजपाईयों ने जिला पंचायत कार्यालय में ही जमकर आतिशबाजी कर एक-दूसरे को बधाई दी। जिला पंचायत से नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित भाजपा का काफिला कमल सदन पहुंचा, जहां सभा में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते संबोधित किया।

भाजपा के जिला पंचायत चुनाव पर्यवेक्षक व भाजपा जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी का पंचायत से संसद तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नेतृत्व करने की परिकल्पना कांकेर जिले में अब सही मायने में पूरी हुई है। यह जीत न केवल कार्यकर्ताओं की जीत है बल्कि आम लोगों की भी जीत है

भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत और जनपद पंचायत के नव निर्वाचित पदाधिकारियों  को बधाई देते हुए कहा कि जिले में भाजपा के पक्ष में अच्छा माहौल रहा इसलिए हमें पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक सरकार बनाने लायक जीत हासिल हुई है ।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी ने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नही हम सब की जीत है । यह जीत भाजपा कार्यकर्ताओं के सामूहिक जवाबदेही और जिम्मेदारी की जीत है । पार्टी व जनता ने जो मुझ पर विश्वास जताया है अध्यक्ष बनाकर, उस पर मै खरी उतरने का प्रयास करूंगी ।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा ठाकुर ने उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया है मै उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगी। क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता में है । अब जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार है तो विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की रूकावट नहीं आयेगी।

सभा का संचालन जिला महामंत्री बृजेश चौहान ने किया।

सभा में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कामिनी उसेण्डी, दीपांकर राय, देवेन्द्र टेकाम, तिजेश्वरी सिन्हा, नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर का सम्मान किया गया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news