‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 मार्च। प्रवीण कुमार भगत एसडीएम भरतपुर ने जनपद पंचायत भरतपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों की बैठक आहुत कर विशेष सम्मिलन की अध्यक्षता, पीठासीन अधिकारी के रूप में की। सम्मिलन में जनपद पंचायत के कुल 18 निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों में से 18 जनपद पंचायत सदस्य सम्मिलन में उपस्थित हुए।
जनपद पंचायत भरतपुर के अध्यक्ष पद हेतु अभ्यर्थी माया प्रताप सिंह, राजकली बैगा, रविन्द कुमार बैगा एवं लालसाय बैगा द्वारा नामनिर्देशन पत्र प्राप्त हुए एवं सभी नामनिर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये, तत्पश्चात मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। मतदान समप्ति के पश्चात मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें माया प्रताप सिंह 7 मत, राजकली बैगा 1 मत, रविन्द कुमार 4 मत व लालसाय बैगा को 6 मत प्राप्त हुए जिसमें माया प्रताप सिंह को सर्वाधिक मत प्राप्त हुआ और सम्यक रूप अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।
इसी प्रकार जनपद पंचायत भरतपुर के उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु हीरालाल मौर्य, अर्पिता सिंह एवं नन्दिनी गुप्ता के नामनिर्देशन पत्र प्राप्त हुए। सभी नामनिर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये तत्पश्चात मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। मतदान समप्ति के पश्चात् मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें हीरालाल मौर्य 7 मत, अर्पिता सिंह 5 मत एवं नन्दिनी गुप्ता को 4 मत प्राप्त हुए वहीं 2 मत अविधिमान्य रहे।
सर्वाधिक मत हीरालाल मौर्य को प्राप्त हुआ और सम्यक रूप से उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गये। निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को एसडीएम भगत द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।