राजनांदगांव, 18 फरवरी। मप्र राज्य की निर्मित अवैध शराब अपने घर में डंप रखने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब जब्त किया। जिसकी कीमत 18480 रुपए बताई गई है। डिोंगरगांव पुलिस को ग्राम मोहगांव निवासी सुखबीर हल्बा 59 साल ग्राम मोहगांव द्वारा अपने घर में रखे अवैध शराब देशी मदिरा शराब मप्र निर्मित देशी प्लेन शराब 6 भूरे कार्टन में रखा हुआ कुल 264 नग पौवा कीमती 18480 रुपए को अवैध रूप से रखा हुआ है। सूचना पर डोंगरगांव पुलिस विधिवत कार्रवाई करते आरोपी सुखबीर हल्बा के घर की तलाशी लिया। आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ में नान ड्यूटी पेड शराब का अवैध रूप से रखना पाए जाने से उक्त शराब को जब्त कर आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर को गिरफ्तार कर न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया।