महासमुन्द

सीबीएसई बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं शुरू
18-Feb-2025 3:40 PM
सीबीएसई बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं शुरू

महासमुंद,18फरवरी। बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा भी कल सोमवार से शुरू हो गई है। इसके पूर्व दसवीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इस बार वेडनर मेमोरियल स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। आज पहले दिन कक्षा बारहवीं के 37 बच्चों ने फिजिकल हेल्थ की परीक्षा दी। परीक्षा में अन्य स्कूलों के बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई दसवीं में लगभग 150 बच्चे हैं। बारहवीं की परीक्षाएं अप्रेल माह तक समाप्त हो जायेगी। इस बार परीक्षा को लेकर काफी कसावट की गई। उडऩदस्ता दल को यदि परीक्षार्थियों के जेब से कोरा कागज भी मिलता है तो परीक्षार्थी 2 साल तक परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, कैल्कुलेटर सहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news