सरगुजा

भाजपा पार्षद ने जीत के साथ किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
17-Feb-2025 9:54 PM
भाजपा पार्षद ने जीत के साथ किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

कार्यकर्ताओं और नागरिकों को दिया विकास का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 फरवरी। नगर निगम चुनाव में भाजपा की ओर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली सुमन मनोज कंसारी ने अपने वार्ड में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए वार्डवासियों को स्वच्छता और समर्पण का संदेश दिया। 17 फरवरी को आयोजित इस सफाई अभियान में उन्होंने स्वयं झाड़ू उठाकर वार्ड के विभिन्न स्थानों की सफाई की और नागरिकों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।

स्वच्छता अभियान के दौरान पार्षद ने अपने वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रचंड जीत का श्रेय मेरे समर्पित देवतुल्य कार्यकर्ताओं को जाता है, जिनकी मेहनत और निष्ठा ने यह जीत संभव बनाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं के प्रयासों को सराहते हुए सभी को वार्ड के विकास में निरंतर सहयोग देने की अपील की।

पार्षद सुमन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों को भी भरोसा दिलाया कि उनकी आवास से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति घर से वंचित नहीं रहेगा। हर जरूरतमंद नागरिक को उनके अधिकारों का लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने वार्डवासियों को यह भी आश्वस्त किया कि शासन की सभी जनहितकारी योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा। पारदर्शी प्रशासन और समर्पण के साथ सभी जरूरतमंदों को उचित समाधान प्रदान किया जाएगा।पार्षद की इस पहल को वार्ड के नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुले दिल से सराहा। उनकी नेतृत्व क्षमता और विकास के प्रति उनके समर्पण ने वार्डवासियों के बीच नई उम्मीदें जगाई हैं। सभी ने वार्ड के विकास और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news