‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 फरवरी। श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर गंजपारा में माता जी की विशाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को 15 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को मंदिर में विशेष आयोजन आयोजित किया गया।
समिति के राहुल शर्मा ने बताया कि प्रात: 9 बजे मन्दिर के मुख्य पुजारी सुनील पांडेय द्वारा माता जी का विभिन्न औषधियों एवं सामग्री से महाअभिषेक, हवन, पूजन एवं आरती कराई गयी, जिसमें सरिता राजेश शर्मा मुख्य यजमान थे। संध्या 7 बजे 108 पूजा थाल एवं 108 दीपों से माता जी की महाआरती की गयी, जिसमें सभी उपस्थित धर्मप्रेमियों ने अपने हाथों में आरती की थाल लेकर माता जी की आरती किए।
खिचड़ी, हलवा, मिष्ठान एवं केक का प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के 15वें वर्ष होने के अवसर पर आतिशबाजी की गयी एवं मन्दिर परिसर में समिति के सदस्य गण, धर्मप्रेमी एवं उपस्थित जन मधुर भजनों के संग नाचते गाते रहे। रात्रि 8 बजे जन समर्पण सेवा संस्था के माध्यम से दुर्ग रेल्वे स्टेशन में समिति के सभी सदस्य उपस्थित होकर 100 गरीब, असहाय, विकलांग एवं जरूरतमंदों को भोजन, मिष्ठान, एवं नमकीन वितरण किया गया।
कार्यक्रम में महेश टावरी. अजय शर्मा, राजेश शर्मा, योगेन्द्र शर्मा बंटी, नरेंद्र शर्मा, घनश्याम पंड्या, दुर्गा अग्रवाल, निर्मल शर्मा, राजू पुरोहित, मनोज गुप्ता, ललित शर्मा, विवेक मिश्रा, ईशान शर्मा, मनीष सेन, सुजल शर्मा, तारणी ढीमर, चंचल शर्मा, शशि श्रीवास्तव, किरण शर्मा, चंदा शर्मा, मनोरमा शर्मा, सुमन शर्मा, शिल्पी शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, कुलेश्वरी जायसवाल, आशीष मेश्राम, मोहित पुरोहित, रिषी गुप्ता, चिंटू शर्मा, प्रशान्त कश्यप, सोनल सेन, रवि राजपूत, बिट्टू यादव, सोनू गुप्ता, कृतज्ञ शर्मा, अनमोल पाण्डेय सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी और समिति के सदस्य उपस्थित थे।