राजनांदगांव, 16 फरवरी। डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम आरी में लुकछिपकर अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाली आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को डोंगरगांव पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला अपने घर के सामने ग्राम आरी डोंगरगांव में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रही है। सूचना पर एएसपी राहुल देव शर्मा के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव के पर्यवेक्षण में डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनिश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम द्वारा ग्राम आरी में महिला आरोपी के घर के सामने रेड किया गया। रेड कार्रवाई के दौरान मौके पर आरोपिया को अवैध शराब बिक्री करते पाया गया एवं आरोपिया के कब्जे से 70 पौवा देशाी मदिरा कीमती 6300 रुपए, शराब बिक्री रकम 200 रुपए को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जब्त किया गया।
आरोपिया के विरूद्ध कार्रवाई की गई।