राजनांदगांव

निगम की तरह ग्रामीण जनता का आशीर्वाद भी भाजपा को मिलेगा- रमन
16-Feb-2025 3:10 PM
निगम की तरह ग्रामीण जनता का आशीर्वाद भी भाजपा को मिलेगा- रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार को अपने क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्रों में चुनाव के अंतिम दौर में पहुंचे। 
 भाजपा मीडिया सेल के अनुसार ग्राम सिंघोला एवं सोमनी में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा में कल हो रहे चुनाव के अंतिम दौर में अपनी बातें रखी। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि   छत्तीसगढ़ को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के प्रयासों से भाजपा ने बनाया था, इसलिए विगत 15 वर्षों की भाजपा सरकार ने इसे संवारने, सजारने हेतु जमीन से जुड़े मूलभूत कार्य कर छत्तीसगढ़ को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, फिर 5 वर्षों तक छत्तीसगढ़ के विकास में ब्रेक लग गया, फिर से भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर पूरा फोकस किया है, अपितु ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर कर ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में भी क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं। डॉ. रमन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने ग्राम पंचायतों को और अधिक अधिकार सम्पन्न बनाकर उन्हें विकास और रोजगारपरक कार्यों के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने के साथ ही पंचायत सचिवों के आर्थिक हितों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने का काम किया है।

सभा के दौरान डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासनकाल पर तीखा प्रहार करते कहा कि छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति यह भूली नहीं है कि किस तरह पांच साल प्रताडि़त हुई है कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी । कांग्रेसी कानून को धता बताकर अपनी जेबों में लेकर घूमने की बातें करते थे। शिक्षक दिवस के दिन एक शिक्षिका से अनाचार और रक्षाबंधन के जिस दिन दो बहनों से अनाचार किया गया, महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू ईट का काम छीनकर उन्हें रोजगार से वंचित कर दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news