मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मनेंद्रगढ़ में खिला कमल
15-Feb-2025 6:13 PM
मनेंद्रगढ़ में खिला कमल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 15 फरवरी। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ के चुनाव में नपाध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रतिभा यादव ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की प्रभा पटेल को 1 हजार 258 मतों से शिकस्त दी।

बीजेपी की प्रतिभा यादव को 9 हजार 268, कांग्रेस की प्रभा पटेल को 8 हजार 10 एवं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हेमलता सोनी को मात्र 639 मत प्राप्त हुए।

22 वार्डों वाली नगर पालिका मनेंद्रगढ़ में बीजेपी के सर्वाधिक 10 पार्षद जीतकर आए जबकि कांग्रेस के 9 और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।

 वार्डवार जीत दर्ज करने वाले पार्षद प्रत्याशियों पर नजर डालें तो वार्ड क्र. 1 से कांग्रेस से शहीद, वार्ड क्र. 2 सपन महतो निर्दलीय, वार्ड क्र. 3 माया सोनकर निर्दलीय, वार्ड क्र. 4 जमील शाह बीजेपी, वार्ड क्र. 5 इमरान कांग्रेस, वार्ड क्र. 6 मो. हुसैन पप्पू निर्दलीय, वार्ड क्र. 7 कृतिका जैन कांग्रेस, वार्ड क्र. 8 हसीना बेगम बीजेपी, वार्ड क्र. 9 उर्मिला जायसवाल बीजेपी, वार्ड क्र. 10 नीतू जायसवाल बीजेपी, वार्ड क्र. 11 मुकेश अग्रवाल कांग्रेस, वार्ड क्र. 12 गिरधर जायसवाल कांग्रेस, वार्ड क्र. 13 दयाशंकर यादव बीजेपी, वार्ड क्र. 14 ओमप्रकाश जायसवाल बीजेपी, वार्ड क्र. 15 किरण कुजूर कांग्रेस, वार्ड क्र. 16 धर्मेंद्र पटवा बीजेपी, वार्ड क्र. 17 शांता जायसवाल बीजेपी, वार्ड क्र. 18 अनिल प्रजापति कांग्रेस, वार्ड क्र. 19 अजय जायसवाल कांग्रेस, वार्ड क्र. 20 सुनैना विश्वकर्मा बीजेपी, वार्ड क्र. 21 सुशीला सिंह बीजेपी एवं वार्ड क्र. 22 से स्वप्रिल सिन्हा कांग्रेस विजयी रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news