दन्तेवाड़ा

अति संवेदनशील मतदान केंद्र विस्थापित, सुरक्षागत कारणों से लिया फैसला
15-Feb-2025 3:45 PM
अति संवेदनशील मतदान केंद्र विस्थापित, सुरक्षागत कारणों से लिया फैसला

दंतेवाड़ा, 15 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु पूर्व निर्धारित मतदान केंद्रों में कतिपय मतदान केंद्रों को विस्थापित किया गया है, जिससे मतदान निर्विघ्न संपन्न हो सके।  जिला निर्वाचन अधिकारी  जनपद पंचायत कटेकल्याण, गीदम, कुआकोंडा के विस्थापित हुए मतदान केन्द्रों की सूची इस प्रकार है है। इसके अनुसार जनपद पंचायत कटेकल्याण के ग्राम पंचायत के बड़े गादम (मतदान केन्द्र क्रमांक-60) को ग्राम गुड़से ( शिफ्टिंग मतदान केन्द्र भवन-प्राथमिक शाला गुड़से), ग्राम पंचायत प्रतापगिरी (मतदान केन्द्र क्रमांक-61) को ग्राम जंगम पाल (शिफ्टिंग मतदान केन्द्र भवन-माध्यमिक शाला जंगम पाल), जनपद पंचायत गीदम के तहत कौरगांव (मतदान केन्द्र क्रमांक-5), को पाहुरनार (शिफ्टिंग मतदान केन्द्र भवन-पंचायत भवन पाहुरनार), जनपद पंचायत गीदम के तहत कौरगांव (मतदान केन्द्र क्रमांक-6), को पाहुरनार (शिफ्टिंग मतदान केन्द्र भवन-आंगनबाड़ी केन्द्र पाहुरनार), जनपद पंचायत कुआकोंडा (मतदान केन्द्र क्रमांक-47), को मडक़ामीरास    (शिफ्टिंग  मतदान केन्द्र भवन-हाई स्कूल मडक़ामीरास), ग्राम पंचायत पोटाली (मतदान केन्द्र क्रमाक-60), को ( शिफ्टिंग   मतदान केन्द्र भवन-उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन कक्ष क्र.-1 पोटाली), ग्राम पंचायत पोटाली (मतदान केन्द्र क्रमाक-61), को (  शिफ्टिंग   मतदान केन्द्र भवन-उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन कक्ष क्र.-02 पोटाली ) विस्थापित किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news