राजनांदगांव

प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग, 3 ठेला-खोमचों पर जुर्माना
15-Feb-2025 3:14 PM
प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग, 3 ठेला-खोमचों पर जुर्माना

राजनांदगांव, 15 फरवरी। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर साफ -सफाई में सुधार करने व प्रतिबंधित प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा सुबह शहर में सफाई निरीक्षण कर लोगों को समझाईस देकर गंदगी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है। इस संबंध में जिलाधीश व प्रशासक संजय अग्रवाल द्वारा भी निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को सफाई निरीक्षण में उन्होंने गुरूद्वारा रोड व फ्लाई ओवर के नीचे साफ-सफाई देख ठेला-खोमचा वालों को कचरा नहीं फैलाने समझाईश दी।

आयुक्त विश्वकर्मा गुरूद्वारा के पास साफ-सफाई का जायजा लेकर शिवाजी पार्क के पास स्थित पंप हाउस के पीछे के मलबा के समझा सफाई कराया। उन्होंने  गुरूद्वारा के आसपास के ठेला-खोमचा वालों को अपना सामान सडक़ में नहीं फैलाने समझाईस दी। साथ ही फल व नारियल पानी बेचने वाले तथा गन्ना रस बेचने वाले दुकानदार से 5-5 सौ रुपए जुर्माना वसूला।  उनके द्वारा प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास व एस्ट्रे का उपयोग किया जा रहा था तथा उसके आसपास कचरा पाया गया। जिसके कारण जुर्माना की कार्रवाई की गई।  आयुक्त ने घास बेचने वाले से कहा कि सडक़ में घास बेचना बंद करें। घास के कारण मवेशी आते हैं और यातायात बाधित होने के साथ साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आयुक्त द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे सफाई निरीक्षण कर सफाई दरोगा को साफ-सफाई रखने कहा गया।  साथ ही पोस्ट ऑफिस के सामने फ्लाई ओवर के ठेला खोमचा वालों को व्यवस्थित ठेला लगाने, गंदगी नहीं फैलाने समझाईस दी गई तथा नारायण टी स्टाल द्वारा कचरा फैलाने पर 5 सौ रुपए जुर्माना लगाया गया। उन्होंने ठेला-खोमचा वालों से कहा कि यातायात बाधित कर ठेला न लगाएं।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news