धमतरी

कुरुद में भाजपा की ज्योति अध्यक्ष निर्वाचित
15-Feb-2025 2:55 PM
कुरुद में भाजपा की ज्योति अध्यक्ष निर्वाचित

15 वार्डों में से 9 में कांग्रेस की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 फरवरी।
नगर पंचायत कुरुद के चुनावी परिणाम ने दोनों ही दलों को खुल कर हंसने का मौका नहीं दिया है। जो जनादेश मिला है उसमें भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति चन्द्राकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के तपन चन्द्राकर को 262 मतों से हरा दिया। लेकिन भाजपा के मात्र 6 पार्षद ही अपने वार्डों में कमल खिला सके। अध्यक्ष पद हारने के बावजूद 15 में से 9 कांग्रेसी पार्षद जीत गए। 

शनिवार को ईवीएम से नगर पंचायत चुनाव का परिणाम बाहर आया तो कहीं खुशी कहीं गम का नजारा दिखाई दिया। अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी ज्योति चन्द्राकर मोदी की गारंटी, विष्णु का सुशासन और अजय के विकास रथ पर सवार होकर बदलाव का आह्वान किया था। लेकिन इस चुनाव में ये मुद्दे उतने प्रभावी साबित नहीं हुए 15 में से महज 6 वार्डों में ही भाजपा के पार्षद जीते। और अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ज्योति को 262 मतों की मामुली बढत से संतोष करना पड़ा। सेवा भाव और श्रवण कुमार बनने के चक्कर में अपना सबकुछ दांव में लगाने वाले कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी तपन चन्द्राकर को हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि उनकी पत्नी सहित 9 कांग्रेसी पार्षद अपनी नैया पार लगाने में सफल रहे। 

भाजपा की ज्योति को वार्ड क्रमांक 3,4,5,6,7,9,11,15 में बढ़त मिली। जिसमें वार्ड 4 में 153, वार्ड 5 में 183, वार्ड 11 में 146 वोटों की लीड निर्णायक साबित हुई। जबकि कांग्रेस के तपन को वार्ड क्रमांक 1, 2,8,10,12,13,14 में बढ़त मिली। जिसमें से सर्वाधिक वार्ड क्रमांक 2 में 149 मतों की लीड शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अन्तिम परिणाम के अनुसार अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति भानू चन्द्राकर को 4594, तपन  चन्द्राकर को 4333, विनोद सचदेवा को 74,योगेश गुरूजी को 163 और नोटा को कुल 71 मत मिले। इसी तरह पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 1 मोहन अग्रवाल बीजेपी 197 मत,उत्तम साहू कांग्रेस 201, वार्ड 2 डुमेश साहू कांग्रेस 438, मत, लकेश जांगडे बीजेपी 147, वार्ड 3 नवीन यादव बीजेपी 255 मत, रजत चन्द्राकर कांग्रेस 265 मत, वार्ड  4,महेन्द्र्र गायकवाड बीजेपी 317 मत,रोशन जागांडे कांग्रेस 171 मत, वार्ड  5 दिवाकर चन्द्राकर कांग्रेस 213, मिथलेश बैस बीजेपी 392 मत, भारती गोपाल बैस निर्दलीय 18, वार्ड क्रमांक 6 राघवेंद्र सोनी कांग्रेस 212 मत,सीतेश सिन्हा बीजेपी 312, समारू सिन्हा निर्दलीय 14 ,थनेश्वर सिन्हा निर्दलीय 162, वार्ड 7 सुरेखा चन्द्राकर बीजेपी 282 मत, उर्वशी चन्द्राकर कांग्रेस 319 मत, वार्ड  8 मुकेश साहू कांग्रेस 238 मत रविकुमार मानिकपुरी बीजेपी 306 मत,योगेश गुरूजी निर्दलीय 27 मत, वार्ड 9 काविता चन्द्राकर बीजेपी 313, खोमिन साहू, कांग्रेस 211 मत, वार्ड 10 अर्जुन ध्रुव कांग्रेस 375 मत,कमलेश धु्रव बीजेपी 341 मत, वार्ड 11 राजकुमारी ध्रुव बीजेपी 519 मत,रामकुमारी दीवान कांग्रेसी 416 मत, वार्ड 12 भारती पंचायन बीजेपी 151 मत,राखी चन्द्राकर कांग्रेस 301 मत, वार्ड 13 देवव्रत साहू 199 मत,उत्तम साहू बीजेपी 68,निर्दलीय ज्ञानचंद सिन्हा 38 राजा बारे, वार्ड 14 मनीष साहू कांग्रेस 472 मत, विनोद चन्द्राकर बीजेपी 462, निर्दलीय मणिकांत साहू 21, वार्ड क्रमांक 15 अनुराधा  साहूु 313 मंजु साहू को 327 वोट मिले हैं। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news