महासमुंद, 15 फरवरी। जिले के सभी नगरीय निकायों में मतगणना आज प्रातः 9बजे शुरू हुआ है. मतगणना के लिए सभी केन्द्रों में 15-15 टेबल लगाए गये हैं। सबसे पहले ईडीबी मतपत्रों की गिनती हुई है। इसके बाद सुबह 9.30 से ईवीएम की गिनती शुरू हुई।
प्रत्येक टेबल में एक एक गणना पर्यवेक्षक और एक गणना सहायक मौजूद हैं। मतगणना केंद्रों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि परिणाम घोषित होने के बाद ही मशीनों की सीलिंग की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज शनिवार 15 फरवरी को हो रही मतगणना के लिए मीडिया प्रतिनिधियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतगणना स्थल पर मीडिया की सीमित उपस्थिति रहेगी। निर्देशों के अनुसार, मीडिया प्रतिनिधियों को केवल अधिकृत क्षेत्रों में ही कव्हरेज करने की अनुमति दी गई है।
मतगणना कक्ष में प्रवेश करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं पीठासीन अधिकारी की स्वीकृति आवश्यक कर दी गई है।
मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की अनुमति तो है, लेकिन इसे रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में और पर्याप्त दूरी से करना अनिवार्य किया गया है।किसी भी स्थिति में मतपत्रों की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है।
कल शुक्रवार को ही नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने कल पिटियाझर मंडी स्थित मतगणना केन्द्र की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना कक्ष में टेबल की संख्या, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, निर्वाचन अभिकर्ता, मीडिया आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।
जिले के अन्य नगरीय निकायों में आवश्यक व्यवस्था की जानकारी रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।
महासमुंद नगरीय निकाय चुनाव परिणामों की घोषणा के लिए स्थानीय पिटियाझर मंडी में 15 टेबल लगाए गए हैंं। इस चुनाव के लिए 60 बूथ बनाया गया था और 4 राउंड में नगर पालिका परिषद महासमुंद का परिणाम सामने आ जाएगा।
यहां महासमुंद में 30 वार्डों के लिए 109 पार्षद प्रत्याशियों ने चुनाव लडी है। इसी तरह नगर पालिका अध्यक्ष के लिए पांच लोगों ने जोरशोर से चुनाव लड़ा.कांग्रेस से निखिलकांत साहू, भाजपा से डा. विमल चोपडा, आप से पंकज साहू तथा कांग्रेस से बगावत कर राशि त्रिभुवन महिलांग और भाजपा से बगावत कर प्रकाश चंद्राकर ने नपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी की थी.
पिथौरा नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी देवेश निषाद के 533मतों से जीत की खबर है.