जगदलपुर के नियनार के रास्ते में यह सेमल पेड़ अपने लाल रंगों के फूलों से खिला हुआ है। इस रास्ते से आने-जाने वाले लोग इसकी सुंदरता को एक झलक जरूर देखते हैं। सेमल के पेड़ से फूल आने के बाद उसके फल से सफेद रंग की रुई मिलती है, जो बहुत ही मखमली होती है, जिसका उपयोग लोग सिराहने में रखने वाले तकिये में इस्तेमाल करते हैं, और इस पेड़ की छाल से कई प्रकार की औषधि भी बनाई जाती है।