सरगुजा

म्युनिसिपल चुनाव: मतगणना प्रशिक्षण
14-Feb-2025 9:35 PM
म्युनिसिपल चुनाव: मतगणना प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत मतगणना प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें समान्य  प्रेक्षक डॉ. संतोष कुमार देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सुनील नायक, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरगुजा श्री विनय कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक डॉ. राजकमल मिश्रा ने मतगणना प्रक्रिया से जुड़े नियमों और प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे संवेदनशील चरण है, इसलिए इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। मतगणना स्थल पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रवेश दिया जाएगा और मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। 

प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की गणना की जाएगी और प्रत्येक मतपत्र की संवीक्षा की जाएगी। अविधिमान्य मतों को अलग किया जाएगा, जबकि विधिमान्य मतों की अभ्यर्थीवार गणना की जाएगी। गणना परिणाम प्रारूप 20 और 21-क में दर्ज किए जाएंगे। 

मशीन से मतगणना के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र की मशीनों की अलग-अलग जांच की जाएगी और परिणामों को प्रारूप 18-क में दर्ज किया जाएगा।

रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रारूप 22-क में सारणी तैयार की जाएगी और अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा पुनर्गणना की मांग की जाती है, तो रिटर्निंग अधिकारी इस पर विचार करेंगे और आवश्यकता पडऩे पर पुनर्गणना की जाएगी। 

गौरतलब है कि 15 फरवरी को प्रात: 9बजे से नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के महापौर एवं समस्त 48 वार्डों के पार्षदों के मतगणना का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। मतगणना हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में 03 मतगणना कक्ष स्थापित किये गये हैं, जिनमें मतदान केंन्द्रवार मतगणना की जाएगी। इसी तरह नगर पंचायत लखनपुर एवं नगर पंचायत सीतापुर में भी निर्धारित समय प्रात: 9 बजे से प्रारंभ  होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news