रायपुर

31मार्च को बैंकों में ईद-उल-फितर की छुट्टी नहीं: आरबीआई
14-Feb-2025 7:14 PM
31मार्च को बैंकों में ईद-उल-फितर की छुट्टी नहीं: आरबीआई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 फरवरी। केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 31 मार्च  को ईद-उल-फितर की छुट्टी कैंसिल कर दी है। आरबीआई ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वो यह सुनिश्चित करें कि 31 मार्च को बैंक खुला रहे। बता दें कि  31 मार्च वित्तीय वर्ष 2024-25 का आखिरी तारीख होती है। इसे एकाउंट क्लोजिंग डे भी होता है। ऐसे में आरबीआई ने यह आदेश इसलिए जारी किया है ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक सभी सरकारी लेन-देन सही तरीके से पूरे हो सकें।  ऐसे में समझा जा रहा है कि मुस्लिम समाज के स्टाफ उनमें भी आफिसर्स  को बहुत आवश्यक होने पर ही छुट्टी दे सकेंगे। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2025 को सभी बैंक जो सरकारी लेन-देन संभालते हैं वो खुले रहेंगे। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी सरकारी लेन-देन, रसीदें और भुगतान वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही दर्ज किए जाएं।

पहले 31 मार्च को ईद-उल-फितर के चलते अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे, लेकिन अब सरकार और आरबीआई के नए निर्देश के तहत इस दिन सभी बैंक खुले रहेंगे। इस दिन सभी सरकारी राजस्व, भुगतान और अन्य वित्तीय लेन-देन को पूरा किया जाना जरूरी है। इस दिन आयकर, जीएसटी, कस्टम और एक्साइज ड्यूटी जैसे सरकारी करों का भुगतान हो सकेगा. साथ ही पेंशन भुगतान, सरकारी सब्सिडी ट्रांसफर, सरकारी वेतन और भत्तों का डिटेल्स का काम भी जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट