‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14फरवरी। पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाखागढ़ में गुरुवार को सुबह तालाब में एक युवक की लाश तैरते हुए मिली थी। समाचार लिखे जाने तक उक्त युवक की पहचान नहीं हुई है। फिलहाल युवक की डूबने से मौत हुई है, या हत्या कर लाश को तालाब में फेंका गया है, इसकी पुष्टि पुलिस को नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार लाखागढ़ में गुरुवार सुबह एक 40 वर्षीय युवक की लाश मिली। सुबह जब ग्रामीण नहाने के लिए तालाब गए तो युवक की लाश तैरते दिखी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिथौरा थाना में दी। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर तालाब से शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है। पानी में डूबने के कारण शव फूलने लगा था। इससे बॉडी से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने युवक के तालाब में डूबने से मौत की आशंका जताई है। युवक काले रंग का पैंट पहना हुआ था। सभी थाने में युवक की लाश की फोटो पहचान के लिए भेज दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।