‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,10 फरवरी। महापौर के लिए भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ,विधायक मोतीलाल साहू ग्रामीण क्षेत्रों पर स्थानीय पार्षद प्रत्याशियों के साथ लेकर जनसंपर्क रैली की।चौबे ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र हमारा संकल्प होता है और घोषणापत्र को जनादेश मानकर पूर्ण करना हमारी जिम्मेदारी है।
विधायक मोतीलाल साहू ने भी मिलन चौबे और ग वार्ड प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा। मीनल चौबे की जनसंपर्क रैली सुधीर मुखर्जी वॉर्ड से सुषमा साहू बाबू जगजीवन राम वॉर्ड में मनोज जांगड़े , रविन्द्र नाथ टैगोर वॉर्ड विनय प्रताप सिंह , लालबहादुर शास्त्री वॉर्ड उत्तरा सिंह , पण्डित विद्या चरण शुक्ल वॉर्ड गायत्री नौरंगे , डॉ.राजेंद्र प्रसाद वॉर्ड विनय निर्मलकर , रानी दुर्गावती वॉर्ड अनामिका सिंह के साथ भाजपा के लिए जनता से मतदान का आशीर्वाद मांगा वहां से पुन: लालबहादुर शास्त्री वॉर्ड और फिर अंत में महर्षि वाल्मीकि वार्ड में प्रभा विश्वकर्मा के साथ वार्ड भ्रमण किया।
कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने भी सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और कांग्रेस की नीतियों व योजनाओं को लेकर संवाद किया।
सुबह उन्होंने टाटीबंध गुरुद्वारे के पास शहीद भगत सिंह वार्ड से अपने अभियान की शुरुआत की, जहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे मोहबाजार स्थित वीर सावरकर वार्ड और यूनिवर्सिटी गेट पर पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने आमानाका क्षेत्र में शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड, आयुर्वेदिक कॉलेज के पास पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, अनुपम गार्डन चौक पर पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड और राजकुमार कॉलेज क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल वार्ड का दौरा किया। दोपहर में वे स्वामी विवेकानंद आश्रम में शहीद चुड़ामणि वार्ड, आमापारा स्थित आर.डी. तिवारी स्कूल में ब्राम्हणपारा वार्ड, आजाद चौक में तात्यापारा वार्ड, सदर बाजार वार्ड और इंदिरा गांधी वार्ड में जनसंपर्क किया।
शाम को उन्होंने जय स्तंभ चौक में अब्दुल हमीद वार्ड, शहीद स्मारक के पास मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, शास्त्री चौक स्थित सिविल लाइंस वार्ड और गांधी उद्यान में पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड का दौरा किया।
अंत में उनका जनसंपर्क अभियान शंकर नगर वार्ड और तेलीबांधा स्थित मदर टेरेसा वार्ड में समाप्त हुआ। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जनसंपर्क किया
दीप्ति दुबे ने जनता से कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील की और आश्वासन दिया कि रायपुर को एक आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठायेगी।
धनंजय सिंह ठाकुर
वरिष्ठ प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस