राजनांदगांव, 10 फरवरी। भाजपा के जिला महामंत्री सौरभ कोठारी ने भाजपा की दिल्ली विधानसभा में पार्टी की बड़ी जीत पर हर्ष व्यक्त करते कहा कि राजधानी में 27 वर्ष बाद भाजपा की जीत से क्षेत्र के भाजपाइयों में खुशी की लहर है। दिल्ली के जनादेश से देश की राजनीति में भाजपा का मनोबल बढ़ेगा और इस जीत से देश सहित सभी राज्यों में दूरगामी असर पड़ेगा।
श्री कोठारी ने कहा कि दिल्ली जीता अब संस्कारधानी की बारी है । कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव और छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में भी इसका सीधा असर होगा, पूरे प्रदेश सहित संस्कारधानी की जनता भी डॉ. रमन सिंह के इस विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाने हेतु महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव सहित सभी 51 पार्षद प्रत्याशियों को 11 फरवरी को कमल निशान का बटन दबाकर प्रदेश सहित राजनांदगांव से कांग्रेस को करारा सबक सिखाएगी। देश की राजधानी की जनता ने दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया। अब नगरीय निकायों में छत्तीसगढ़ की बारी है ।