गरियाबंद

हवन-भंडारा के साथ भागवत कथा का समापन
10-Feb-2025 3:51 PM
हवन-भंडारा के साथ  भागवत कथा का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नवापारा राजिम, 10 फरवरी। मगरलोड विकासखंड के ग्राम धौराभाठा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया। जहाँ रविवार को समापन के अवसर पर गीता प्रवचन, तुलसी वर्षा, हवन-पूजा,भंडारा  के साथ कथा का समापन किया गया। यहाँ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचकर कथा के पावन प्रसंग का लाभ लिए।

इसके पूर्व शनिवार को सुदामा चरित्र,परीक्षित मोक्ष के प्रसंग पर कथा के माध्यम से श्रोताओं को विस्तार से बताया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विनीत बाफना,डॉ. पवन कुमार, नंदकुमार साहू,खोरबाहरा राम साहू, मदन साहू,नवापारा सहकारी सोसायटी के व्यवस्थापक श्रीमती नूतन साहू सहित बड़ी संख्या में अंचल के श्रोता गण पहुंचे थे।

श्री राजीव लोचन भागवत परिवार धौराभांठा/नवापारा राजिम द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 2 फरवरी से 9 फरवरी तक किया गया। जिसके कथावाचक वृंदावन धाम के पं. शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा के आठवें दिवस रविवार को गीता प्रवचन, तुलसी वर्षा,हवन पूजा एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रयागराज कुंभ से विशेष आतिथि के रूप में प्रयागराज कुंभ से 8 नागा साधु के अलावा बड़ी संख्या में आसपास के श्रोता गण पहुंचे थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के छन्नू राम,चिंताराम, चंद्रहास,युधिष्ठिर,डॉ सियाराम,अमीर चंद,चंपालाल,राकेश,घनश्याम प्रसाद साहू,रामा,मदन साहू, गैंदलाल,सरजू साहू सहित ग्रामवासी लगे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news