‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले रविवार को बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने जहां 31 नक्सलियों को मार गिराया है। वही घटना में दो जवान शहीद हो गए है तथा दो जवान घायल हुए है। घटना स्थल से जवानों ने 11 महिला नक्सलियों सहित कुल 31वर्दीधारी नक्सलियों के शव के साथ एके 47, एसएलआर, इंसास, 303, बीजीएल लॉन्चर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। घायलों को हेलीकॉटर से रायपुर भेजा गया है। दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और इलाज जारी है।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा बताया गया नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में बीजापुर DRG/Bastar Fighters/STF/ पार्टी नेशनल पार्क एरिया क्षेत्रान्तर्गत रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान 9 फरवरी के प्रात: लगभग 8 बजे थाना मद्देड़ - फरसेगढ़ बॉर्डर एरिया के मध्य जंगल पहाड़ में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम 3-4 बजे तक रूक-रूक कर चलती रही ।
मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर वर्दीधारी 11 महिला एवं 20 पुरूष कुल 31 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों का शव हथियार सामग्री सहित बरामद हुआ ।
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में 47, SLR, INSAS rifle, . 303, नक्सलियों द्वारा निर्मित रॉकेट लांचर, BGL launcher हथियार , विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
मुठभेड़ में DRG Head Constble नरेश ध्रुव (Resident of Bhatapara/Baladobazaar District) & STF कांस्टेबल वासित रावटे (Resident of Balod District) शहीद हुए हैं ।
मुठभेड़ में घायल DRG Constable जग्गू कलमू & STF कांस्टेबल गुलाब मंडावी को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा airlift की गए द्य दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और Raipur में बेहतर इलाज जारी है।
मुठभेड़ में और अधिक नक्सलियों के घायल या मारे जाने की संभावना को देखते हुए आस पास के क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। Re-enforcement के लिए अतिरिक्त DRG/STF/Bastar Fighters/CRPF बल को रवाना किये गया।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 40 दिनों में कुल 65 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये द्यसरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF/ Bastar Fighters & & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। शहीद जवानों का बलिदान हमारे संकल्प के लिए प्रेरणा होगा।