गरियाबंद

भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय प्रत्याशियों ने अंतिम दिन झोंकी ताकत
10-Feb-2025 2:44 PM
भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय प्रत्याशियों ने अंतिम दिन झोंकी ताकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 फरवरी।
गरियाबंद कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकते हुए वार्ड  नं 1,2, 7, एवं 15 मे सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद लिया तो वहीं भाजपा नगर में विशाल बाइक रैली निकल कर झोंकी ताकत।  नगरीय निकाय अध्यक्ष के लिए भाजपा से रिखीराम यादव तो वही कांग्रेस से गैंदलाल सिन्हा दोनों पार्टी प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं निर्दलिय प्रत्याशी भी पूरा जोर लगा रहे हैं।

ज्ञात हो कि नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर नगर के प्रत्येक वार्डों में जन संपर्क कर रहे है, बता दे कि गेंदलाल सिन्हा को मतदाताओं से व्यापक जनसमर्थन  मिलता दिखाई दे रहा है, वही मतदाताओं की माने तो कुछ वार्डो में भाजपा प्रत्याशी मतदाताओं के पास पहुंचा ही नहीं इसके विपरीत कांग्रेस प्रत्याशी एक एक मतदाओं के पास पहुंच कर आशीर्वाद लिया और वोट देने की अपील कर रहे है।

गैंद लाल सिन्हा ने कहा कि नगर के मतदाताओं का आशीर्वाद मिलता है तो  नगर विकास को पहली प्राथमिकता जिसमें स्वच्छ तालाबों का संरक्षण, सौंदर्यीकरण, महिला प्रसाधन सुविधा, ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली, वार्डवार सफाई व्यवस्था की पारदर्शिता, निशुल्क लाइब्रेरी, धूल-मुक्ति योजना, दशगात्र व बेटी विवाह में निशुल्क पानी टैंकर सुविधा पार्किंग स्थल जैसी आम नागरिकों की कई मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता होगी।

कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा अपने सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले के तहत अपने विपक्षी प्रत्याशी से कही आगे निकलते दिखाई दे रहे है द्य अपने विनम्र व्यवहार एवं स्वच्छ छवि के चलते उन्हें समाज के सभी वर्गो एवं संगठनों का साथ मिलता प्रतीत हो रहा है, किंतु चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा, यह तो नतीजे के दिन ही पता चलेगा, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में दोनों दलों के बीच कही कांटे की टक्कर नजर आ रही है, तो कही मतदाता प्रत्याशी के तरफ एकतरफा होते दिख रहे है। 

प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने बाइक रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन 
नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन गरियाबंद की नगर पालिका अध्यक्ष सीट जितने में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। दिनभर डोर टू डोर सम्पर्क करने के साथ ही चुनावी शोरगुल थमने के पहले भाजपा ने नगर में विशाल बाइक रैली निकाल रोड शो और शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी रिखीराम यादव के साथ ही चुनाव प्रभारी सुरेन्द्र पाटनी, निकाय प्रभारी किशोर महानंद सहित बड़ी जिले के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। रैली के दौरान आम जनता और नागरिको में जबदस्त उत्साह देखने को मिला। भाजपाईयो ने भी जमकर नारेबाजी कीं।

इस दौरान जिला प्रभारी सुरेन्द्र पाटनी ने कहा कि गरियाबंद की जनता का उत्साह बता रहा है कि गरियाबंद नगर पालिका में फिर से कमल फुल की सरकार बनने जा रही है। हमारी पार्टी ने महिलाओ, युवाओ, गरीब हर गर्व के विकास के लिए काम किया है। मोदी की गांरटी को पूरा कर दिखाया है। जनता फिस से जिताने उत्साहित है। वही निकाय प्रभारी ने कहा कि भाजपा विकास की पहचान है। महतारी वंदन से महिलाओ का जीवन संवर रहा है वही महिलाएं आत्मनिर्भर हुई है। उन्होने कहा कि नगर की महिलाएं ही भाजपा के जीत का आधार बनी जिससे  नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास की गति दुगुनी होगी। 

इस दौरान अध्यक्ष प्रत्याशी रिखीराम यादव ने आम नागरिको का अभिवादन करते हुए कहा कि मै गरीब परिवार का बेटा हूूॅ, पार्टी संगठन ने मुझे आप सब के सेवा के लिए अवसर दिया। आप सब का आर्शीवाद मिला तो नगर को विकास के ऊॅचाईयो तक ले जाने के लिए जी-जान से मेहनत करूंगा। केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। अनेक जन कल्याणकरी योजनाएं चलाई जा रही है। गरियाबंद में भाजपा जीतती हैं तो ट्रिपल इंजन की सरकार आपके विकास की चिंता करेगी। नगर में सडक़, नाली, बिजली, पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधाओ का विस्तार होगा। 

ज्ञात हो कि नगरीय निकाय चुनाव का रण अंतिम दौर में पहुंच चुका है. अब जनता की बारी आ गई है. रविवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. इस दिन बीजेपी और कांग्रेस ने तूफानी प्रचार किया. दोनों ही दलों ने जनता को अपनी खूबियां बताई और वादों की झड़ी लगा दी। पूरे गरियाबंद नगर में कांग्रेस और बीजेपी के नेता लगातार रैलियों के जरिए अपना अपना दम दिखा रहे हैं।

निर्दलीय ने भी दिखाई ताकत
गरियाबंद। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से निर्दलीय प्रत्याशी भुवनेश्वरी बंजारे ने आखिरी दिन जनसंपर्क अभियान कर पूरी ताकत झोंकी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news