‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 फरवरी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान के मार्गदर्शन में गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा जिला कोण्डागांव, नारायणपुर के समस्त थाना में पदस्थ, समस्त लीगल एड क्लीनिक एवं प्रबंध कार्यालय में कार्यरत अधिकार मित्र, पैरालीगल वॉलिंटियर्स का एक दिनी मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव ने समस्त अधिकार मित्रों को बताया कि वर्ष 2025 की पहली नेशनल लोक अदालत आगामी 8 मार्च को अधिक से अधिक प्रकरणों को निपटाने हेतु लोक अदालत के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर व मेले में स्टाल लगाकर प्रचार-प्रसार करने व साथ ही अधिक से अधिक विधिक साक्षरता शिविर आयोजन कर नालसा एवं सालसा के योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने करने हेतु निर्देशित किया गया।