गरियाबंद

मूलभूत सुविधा होंगी उपलब्ध -डॉ.के.आर.सिन्हा
09-Feb-2025 9:59 PM
मूलभूत सुविधा होंगी उपलब्ध -डॉ.के.आर.सिन्हा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 9 फरवरी। शहर के वार्ड क्रं 13 के भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी संतोषी कंसारी का वार्ड में सघन जनसंपर्क जारी है।चुनाव प्रचार थमने के पुर्व भाजपा नेता डॉ.के.आर.सिन्हा ने मतदाताओं के बीच बैठकर सभी को पार्टी के नीति रीति के बारे में बताते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के विष्णु देवसाय सरकार के कुशल नेतृत्व में आज हम सब के परिवार खुशहाली से जीवन यापन कर रहे हैं।

उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील के साथ कहां की आने वाला समय में आपके वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली, पेयजल, नाली, सडक़ मरम्मत का कार्य बहुत प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं वह पूरी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी के प्रलोभन या बहकावे में ना आए और योग्य प्रत्याशी संतोषी कंसारी को ही चुने।

इस अवसर पर डॉ.के.आर.सिन्हा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रशन्न शर्मा, परदेसीराम साहू, साधना सौरज, धनमती साहू, ललिता साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

इधर वार्ड क्रमांक 13 के कांग्रेस प्रत्याशी रुखमणी कंसारी का भी डोर टू डोर जनसंपर्क जारी है। उन्होंने सभी मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है उनके साथ बड़ी संख्या में वार्ड वासी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news