रायपुर

दीप्ति का इमोशनल हमला-भाजपा ने मेरी छवि बिगाड़ी
09-Feb-2025 9:39 PM
दीप्ति का इमोशनल हमला-भाजपा ने मेरी छवि बिगाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। राजधानी निगम के लिए कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे भ्रामक प्रचार से आहत है। रविवार को प्रेस वार्ता में कहा कि मैने चुनाव प्रचार के दौरान व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की।मुझ पर व्यक्तिगत कार्टून, पोस्टर जारी किए गए।

मुझे दुख है कि हमारे विपक्ष के जो लोग मैदान में है उन्होंने मर्यादा को तोड़ा। भाजपा ने एक नारी के सम्मान पर प्रहार करने की कोशिश किया। दीप्ति ने कहा रायपुर को धूल मुक्त, सहज यातायात वाला स्वच्छ शहर बनाना, बच्चों को बेहतर शिक्षा, माताओं-बहनों को स्वाभिमान से भयमुक्त शहर दे सकूं, यह मेरा लक्ष्य है। यह एक ऐसा रायपुर वहां ठेले वाले से लेकर बड़े व्यवसायी तक निर्भीक होकर अपना काम कर सके।

उनके चुनाव संचालक और पति प्रमोद दुबे ने कहा कि बीजेपी का एक विधायक चौपाटी का विरोध कर रहा है दूसरा विधायक दस नई चौपाटी बना रहा है।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय चुनाव हारने जा रही है। पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ वातावरण है। 1 साल में साय सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई है। भाजपा के पास जनता को बताने के लिए अपनी उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है। यही कारण है कि भाजपा जनता में भ्रम फैलाकर चुनाव लड़ रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news