सरगुजा

चुनावी शोर थमा, प्रत्याशियों के दिल की धडक़न तेज अब डोर-टू-डोर जाकर करेंगे अपील
09-Feb-2025 9:34 PM
चुनावी शोर थमा, प्रत्याशियों के दिल की धडक़न तेज अब डोर-टू-डोर जाकर करेंगे अपील

भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव का चुनावी शोर अब पूरी तरह थम चुका है। प्रत्याशियों के दिल की धडक़न तेज हो गई है। भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने शोरगुल के बीच रविवार को अंतिम दिन जगह-जगह रोड शो करके प्रचार-प्रसार किया, वहीं चुनाव के 24 घंटे पहले आचार संहिता के नियमानुसार लाउडस्पीकर, बैंड बाजा व अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार होने वाला चुनावी शोर अब पूरी तरह थम चुका है। प्रत्याशी अब केवल मतदाताओं के डोर टू डोर जाकर ही शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रचार-प्रसार कर सकेंगे।

गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 11 फरवरी को मतदान है और रविवार को भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए वार्डों में जोर-जोर से प्रचार प्रसार किए। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए अंबिकापुर में महापौर पद के लिए भाजपा-कांग्रेस सहित 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

पार्षदों की बात करें तो 48 वार्डों में 124 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें भाजपा से सात और कांग्रेस के तीन बागी चुनाव मैदान में हैं। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा अपनी जीत को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा दी है। वहीं कांग्रेस भी वार्डों में जोर-शोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है।

कांग्रेस पार्टी जहां अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में हुए कार्यों को गिना रही है और जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है, वहीं भाजपा कई आरोप-प्रत्यारोप लगाकर जनता के बीच पहुंच ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की अपील कर रही है।

सोमवार को भाजपा कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशियों के पास घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करने का आखरी मौका है, उसके पश्चात मंगलवार को अंबिकापुर शहर के मतदाता भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद करेंगे,जिसका परिणाम 15 फरवरी को आएगा।

अम्बिकापुर निगम के 121454 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

नगर पालिका निगम अम्बिकापुर में 121454  मतदाता हैं, जिससे पुरुष की संख्या 59644 है, महिलाओं की संख्या 61800 है, और थर्ड जेंडर की संख्या 10 हैं। वहीं लखनपुर नगर पंचायत में मतदाताओं की संख्या 5692 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 2696 है, महिलाओं की संख्या 2996 हैं, नगर पंचायत सीतापुर में मतदाताओं की संख्या 7131 है, जिसमें पुरुष की संख्या 3451और महिलाओं की संख्या 3680 हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news