सरगुजा

मैंने 10 साल नगर की सेवा की है और मुझे पूरा विश्वास है कि नागरिक मुझे एक बार पुन: सेवा का अवसर देंगे-अजय तिर्की
09-Feb-2025 9:32 PM
मैंने 10 साल नगर की सेवा की है और मुझे पूरा विश्वास है कि नागरिक मुझे एक बार पुन: सेवा का अवसर देंगे-अजय तिर्की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 फरवरी। ईमानदारी और जनसेवा मेरी पूंजी है। इसी पूंजी के साथ मैंने 10 साल नगर की सेवा की है और मुझे पूरा विश्वास है कि अम्बिकापुर के सम्मानीय नागरिक मुझे एक बार पुन: सेवा का अवसर देंगे। मतदान पूर्व प्रचार के 48 घंटे पहले निवर्तमान महापौर डॉ. अजय तिर्की ने यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि 9 दिन लगातार अम्बिकापुर शहर में सुबह 7 से रात 8 बजे तक मैंने पूरे शहर के 48 वार्ड में सघन जनसंपर्क किया है और लोगों से उनकी आकांक्षाओं को समझा है जिसके आधार पर पार्टी ने अम्बिकापुर शहर को लेकर जनाकांक्षाओं वाला घोषणा पत्र तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता में शहर की स्वच्छता, अच्छी सडक़ें, पेयजल, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं के लिए रोजगार है। जनता का विश्वास प्राप्त होने पर हैम इसी दिशा में काम करेंगे।

सिंहदेव और तिर्की ने किया संयुक्त प्रचार

प्रचार के अंतिम दिन आज शहर के कई वार्डो में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और डॉ अजय तिर्की ने संयुक्त रूप से प्रचार किया। इस दौरान जगह-जगह महिलाओं ने दोनों का स्वागत आरती उतार कर किया। फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि वार्डों में प्रचार प्रसार के दौरान आमजन से जो प्रतिसाद मिला है वो बेहद असाधारण है। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस नगर निगम अम्बिकापुर में फिर से जनता की सेवा के लिये आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अम्बिकापुर की जनता से चर्चा कर अपना घोषणा पत्र तैयार किया है। इस घोषणा पत्र पर अमल करते हुए हम शहर को एकबार फिर नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news