दुर्ग

डॉ. आंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह 14 अप्रैल को
09-Feb-2025 4:40 PM
डॉ. आंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह 14 अप्रैल को

दुर्ग,  9 फरवरी। बुद्ध विहार समिति शंकर नगर दुर्ग द्वारा सन 1972 से हर वर्ष शंकर नगर दुर्ग में दुर्ग शहर स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन करते आ रहे हंै। इस वर्ष भी भारत रत्न, भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 134 जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

 11 से 14 अप्रैल  तक जयंती समारोह के अवसर पर 11 से 13 अप्रैल शाम 6 बजे तक महिलाओं, युवाओं, बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगियों का आयोजन किया गया तथा बुद्ध समिति के सीनियर सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत सत्कार किया जाएगा तथा 13 अप्रैल को शाम 6 बजे से अतिथियों का स्वागत ,सत्कार किया जाएगा।

मुख्य अतिथि शहर विधायक गजेंद्र यादव, विशेष अतिथि नव निर्वाचित महापौर नगर निगम, अध्यक्षता ज्ञानेश्वर बागड़े करेंगे। 14 अप्रैल को सुबह 9 बजे पंचशील ध्वज फहराया जाएगा।

सुबह  9,30 बजे डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, सुबह 10 बजे बुद्ध विहार में सामूहिक बुद्ध धम्म संघ वंदना की जावेगी। 
तत्पश्चात् दोपहर 2 बजे विशाल रैली  शहर भ्रमण करेगी। रैली बुद्ध विहार शंकर नगर से प्रारंभ होते हुए आर्य नगर, ग्रीन चौक, सिंधी कॉलोनी, राजेंद्र चौक, नया बस स्टैंड, पटेल चौक से कलेक्टर परिसर में स्थापित डा. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को  वंदना करते हुए पुन: पटेल चौक से इंदिरा मार्केट , पोलसाय पारा, शंकर नगर होते हुए बुद्ध विहार शंकर नगर दुर्ग में समापन होगा तत्पश्चात् भोजन दान दिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news