दुर्ग

आज रात 12 बजे थम जाएगा चुनावी शोर
09-Feb-2025 4:37 PM
आज रात 12 बजे थम जाएगा चुनावी शोर

दुर्ग, 9 फरवरी। जिले के नगरीय निकायों में चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण पर है। चुनावी भोपू रविवार 9 फरवरी को रात 12 बजे थम जाएगा। विभिन्न नगरीय निकायों में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों तथा विभिन्न राजनीति दलों ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है।

आज दुर्ग नगर निगम क्षेत्र सहित विभिन्न निकायों में महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने रैलियां निकाली जगह जगह गली,मोहल्लों में चुनावी रैलियां दिखाई दी । चुनाव प्रचार थमने के पहले महापौर , अध्यक्ष व पार्षद पद का चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों ने चुनाव प्रचार को लेकर ताकत झोंक दी है।

जिले के दुर्ग निगम में महापौर व पार्षद एवं नगर पालिका परिषद कु्म्हारी,अहिवारा,अमलेश्वर और नगर पंचायत धमधा,पाटन,उतई में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा। इन निकायों में चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। 

चुनाव में जीत सुनिश्चित करने प्रत्याशी व उनके समर्थक अब गली,मोहल्लों में छोटी-छोटी चुनावी सभा व रैली का आयोजन कर रहे हैं। शनिवार को दुर्ग निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्डों मेंं दिनभर चुनावी शोर शराबा रहा। सभा व रैली के माध्यम से प्रत्याशी व समर्थक मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में लगे रहे। रविवार को भी सुबह से लेकर रात 10 बजे तक प्रचार थमने के पहले जगह-जगह रैली व सभा का आयोजन किया गया है। प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार के साथ-साथ घर-घर पहुंचकर मतदाता पर्ची का वितरण भी किया जा रहा है। रविवार को चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी व समर्थक सोमवार को घर-घर जनसंपर्क में लग जाएंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news