रायपुर, 9 फरवरी । जिला बदर की अवधि खत्म होने से पहले शहर में घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसके विरूध्द कबीर नगर में पुलिस मे धारा- 223 क्चहृस्, 15 छ.ग. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 दर्ज किया गया है ।
कबीर नगर के वाल्मीकि नगर निवासी अनावेदक बदमाश आशु क्षत्रि 22 को उसके आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी ने बीते 20 नवम्बर को 3माह के लिए जिला बदर किया था। इस दौरान उसे रायपुर जिला एवं समीप वर्ती जिला दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार के राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया था। लेकिन वह बदमाश आज बाल्मीकि नगर में घूमते पकड़ा गया।और न्यायालय पेश किया गया।