राजनांदगांव

मोदी गारंटी और सुशासन के कारण ही भाजपा पर जनता का विश्वास प्रगाढ़ है - नीलू शर्मा
09-Feb-2025 3:47 PM
मोदी गारंटी और सुशासन के कारण ही भाजपा पर जनता का विश्वास प्रगाढ़ है - नीलू शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा  लगातार निगम चुनाव अभियान के सघन जनसंपर्क में लगे हुए हैं। वे महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव और भाजपा पार्षदों की विजय सुनिश्चित करने वार्डों का सघन दौरा कर रहे हैं और अपनी सभाओं में मोदी गारंटी पूरे होने के बाद अब अटल संकल्प पत्र को भाजपा पूरी तरह से धरातल में उतारेगी, इसका भरोसा लोगों को दे रहे हैं। 

वार्ड क्रमांक 24, 26, 37, 38, 39 एवं 42 जनसंपर्क के दौरान  उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते में नीलू शर्मा ने कहा कि हमने मोदी गारंटी के तहत किसानों का बकाया 2 साल का धान का बोनस  दिया।  साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदी हो रही है। विष्णुदेव सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया था कि फरवरी के पहले पखवाड़े के भीतर सभी किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा, जिस पर अमल करते विष्णुदेव साय सरकार ने 25.7 लाख किसानों के खाते में 52 हजार करोड़ रुपए अंतर की राशि के रूप में एकमुश्त ट्रांसफर किया है।  शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मोदी गारंटी की सबसे बड़ी गारंटी को भाजपा ने पूरा किया है।

श्री शर्मा ने कहा कि मोदी गारंटी और सुशासन के कारण ही भाजपा पर जनता का विश्वास प्रगाढ़ है। भाजपा शासन लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य करती है। हम महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए 70 लाख महिलाओं के खाते में सीधे जमा कर रहे हैं। रेडी टू इट योजना को कांग्रेस सरकार ने धोखे से महिला समूह से छीन लिया था। उस रेडी टू ईट योजना को वापस महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया व पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह प्रारंभ भी हो गई है। 
महिलाओं को अपना स्वयं के लिए स्थान मिले, इसलिए 200 महतारी सदन का कार्य प्रारंभ हो रहा है। नीलू ने सभी वार्डों के मतदाताओं से भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव एवं सभी पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया, ताकि इस क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news