महापौर प्रत्याशी मधुसूदन का जगह-जगह स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव व पार्टी के वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव कार्यालय लोहाणा महाजनवाड़ी से भाजपा कार्यकर्ताओं का एक विशाल जुलूस शनिवार दोपहर को प्रारंभ हुआ। जुलूस की अगुवाई महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव, सांसद संतोष पांडे व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह कर रहे थे।
रैली के दौरान डीजे की धुन पर थिरकते कार्यकर्ताओं के हाथों में पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल था। दिल्ली दरवाजा से रामाधीन मार्ग होते हुए रैली शनि मंदिर के गली से गुडाखू लाइन, आजाद चौक, भारत माता चौक की ओर रवाना हुई। रैली में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मधुसूदन यादव के पक्ष में नारे लगाए। रैली सदर बाजार, बाल गोविंद चौक, दुर्गा चौक, ब्राम्हणपारा चौक होते हुए मानव मंदिर चौक पहुंची। रैली के दौरान जगह-जगह महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव का आम नागरिकों ने स्वागत किया।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार रैली के मानव मंदिर चौक पहुंचने पर समापन सभा को महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने संबोधित करते कार्यकर्ताओं व नागरिकों का आभार व्यक्त करते कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह व नागरिकों के स्वागत से अभिभूत है। उन्हें विश्वास है कि चुनाव के लिए कड़ी मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं का परिश्रम कमल फूल के बहुमत के रूप में प्राप्त होगा। सभा में सांसद संतोष पांडे ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत से भाजपा के प्रति आम लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है। दिल्ली की तरह ही राजनांदगांव में भी कांग्रेस का सुपड़ा साफ होकर कमल का फूल खिलना निश्चित है।