कोण्डागांव

महिला ने की आत्महत्या, जांच
08-Feb-2025 10:24 PM
महिला ने की आत्महत्या, जांच

कोण्डागांव, 8 फरवरी। जिले के बम्हनी नया पारा में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला 8 फरवरी को सामने आया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनसिंह कश्यप निवासी बम्हनी नया पारा ने सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस को में सूचना दी कि उसकी पत्नी रजनी कश्यप (57) सुबह 8 बजे खेत जाने की बात कहकर घर से निकली थी। करीब 11 बजे गांव के ही एक लडक़े ललित ने बताया कि वह मर्दापाल जाने वाले जंगल में एक बोहार और आम के पेड़ के पास फांसी पर लटकी हुई है। सूचना मिलते ही धनसिंह कश्यप अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी को लाल साड़ी के फंदे से लटका हुआ पाया।   सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि रजनी कश्यप मानसिक रूप से परेशान रहती थी और कभी-कभी शराब का सेवन भी करती थी।

 पुलिस ने मामले में मर्ग कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news