कोण्डागांव

सामुदायिक पुलिसिंग: ग्राम छोटे उसरी में वॉलीबॉल स्पर्धा
31-Jan-2026 10:29 PM
सामुदायिक पुलिसिंग: ग्राम छोटे उसरी में वॉलीबॉल स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 31 जनवरी। थाना मर्दापाल क्षेत्र के ग्राम छोटे उसरी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 29 जनवरी तक किया गया।

आयोजन का उद्देश्य खेल गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों और पुलिस के बीच संवाद बढ़ाना तथा साइबर जागरूकता, यातायात सुरक्षा, नशा मुक्ति और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान करना था।

प्रतियोगिता में ग्राम छोटे उसरी, मर्दापाल, हसलनार, राणापाल, नवागांव, हथकली, जोड़ेंगा, चांगेर, मुलनार, कांगा, बादालूर, कुरूषनार, पुसपाल और ओड़ेगा सहित आसपास के गांवों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। दो दिनों तक चले मुकाबलों के बाद फाइनल मैच ग्राम पुसपाल और नवागांव के बीच खेला गया, जिसमें ग्राम पुसपाल की टीम प्रथम तथा ग्राम नवागांव की टीम द्वितीय स्थान पर रही। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान कोंडागांव साइबर सेल द्वारा साइबर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा, पासवर्ड संरक्षण और फर्जी समाचारों से बचाव की जानकारी दी गई। यातायात पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सडक़ सुरक्षा, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से वाहन चलाने के जोखिम तथा शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़ता है तथा युवाओं को सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में जागरूक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति और महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए ऐसे आयोजन आगे भी किए जाएंगे।

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों और ग्रामीणों के लिए पुलिस विभाग की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया।

कार्यक्रम में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, यातायात प्रभारी निरीक्षक मुकेश जोशी, थाना प्रभारी मर्दापाल निरीक्षक राजकुमार सोरी, थाना प्रभारी पुंगारपाल निरीक्षक भोगराम ध्रुव, थाना प्रभारी बयानार निरीक्षक  राकेश राठौर सहित जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रमुख और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट