कोण्डागांव

धान खरीदी तिथि वृद्धि व मनरेगा मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग, एनएच पर कांग्रेसियों का चक्काजाम
30-Jan-2026 10:46 PM
धान खरीदी तिथि वृद्धि व मनरेगा मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग, एनएच पर कांग्रेसियों का चक्काजाम

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 30 जनवरी। केशकाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किसानों की मांगों को लेकर केशकाल के बस स्टैंड में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसानों के हित में धान खरीदी में समय वृद्धि एवं मनरेगा मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और संकेतिक चक्काजाम कर केशकाल तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजेश नेताम ने कहा कि कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की संयुक्त टीम धान खरीदी केंद्रों मे जाकर निरिक्षण किया किसानों से रूबरू हुए जहाँ किसानों ने अपनी समस्याओं को साझा किया। निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों मे मानक से अधिक तौल की पुष्टि हुई साथ ही भौतिक सत्यापन एवं एग्रीटेक के चलते कोंडागांव ब्लॉक के कई हजार किसान धान बेचने से वँचित हो रहे हैं। अगर समय वृद्धि होती है और प्रशासनिक कार्यों मे तेजी लाई जाती है तो शत प्रतिशत किसानों का धान खरीदी किया जा सकता है।

पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा क़ानून को बदला जा रहा है उससे मजदूरों का हक अधिकार छीन जाएगा इसलिए महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को यथावत रखा जाये। कांग्रेस पार्टी एक दिवसीय धरना एवं सांकेतिक चक्काजाम के माध्यम से आपका ध्यानाकृष्ट कराते हुए किसान एवं मजदूर हितों को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करती है कि किसानों के हितों को देखते हुए धान खरीदी समय मे वृद्धि की जाये एवं मजदूर हितों को ध्यान मे रखते हुए मनरेगा क़ानून रोजगार गारंटी को यथावत रखा जाये।

 इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य पीसीसी अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमीन मेमन, प्रदेश सचिव मांहगू मरकाम, सगीर अहमद कुरैशी, महेंद्र नेताम, राज मरकाम, राजेश नेताम, ओमप्रकाश मरकाम, रोशन जमीर खान, राजेन्द्र  ठाकुर, जितेंद्र रजक, श्रीपाल कटारिया, पीताम्बर नाग, पप्पू मण्डवी, मण्डल अध्यक्षगण फिरोज मेमन, प्रेमसागर नाग, अरुण अग्निहोत्री, अनिल उसेंडी, सुरेखा मरकाम, वसीम मेमन, सेत्तकुमार  कश्यप, सुमित्रा नेताम, सरपंच माहेश्वरी हिडक़ो, राजू सिन्हा, मोसिन खान, वल्ली मेमन, चिंता नेताम, गोकुल मरकाम, बिसेश्वर नेगी, एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट