कोण्डागांव, 8 फरवरी। नगर निकाय चुनाव में प्रचार जोरों पर है, लेकिन इस बीच अस्पताल वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व कांग्रेसी अमन सागर के फ्लैक्स-पोस्टर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है।
इधर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान ने भी विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस के फ्लैक्स-पोस्टर को क्षति पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की है।
इस घटना को लेकर अमन सागर ने नाराजगी जाहिर की और जिला प्रशासन से जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रतिस्पर्धा में हार-जीत स्वाभाविक है, लेकिन इस तरह प्रचार सामग्री को नुकसान पहुंचाना गलत है। प्रत्याशी ने स्थानीय सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने की भी बात कही है।
इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई है। प्रत्याशी ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।