रायपुर

पार्थिवी प्रोविंस में दो लाख की सेंधमारी, तीन चोर पकड़ाए
08-Feb-2025 6:33 PM
पार्थिवी प्रोविंस में दो लाख की सेंधमारी, तीन चोर पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  8 फरवरी। पार्थिवी प्रोविंस सरोना के सूने मकान में सेंधमारी करने वाले तीन चोर पकड़े गए हैं। इनमें एक नाबालिग भी है । इनसे चोरी का सामान  बरामद  किया गया है । इन लोगों ने 4 फरवरी को दीपक पाण्डे के बंद घर में सेंध लगाई थी।

इसमें कुल 2 लाख के पुराने जेवर, नगदी रकम, पुराने सिक्के ,पुराने नोट, 1 मिक्सर, दोसा भटठी, 3 लोहे की कढाई शामिल है। दो दिन की तलाशी के बाद  ईश्वर ध्रुव 20, राहुल गोखले 19, अमन कुमार ऊफ चेपला 18 निवासी बी एस यु पी कालोनी सरोना को पकड़ा। इनसे 1 सोने का मंगल सुत्र, 1 सोने का लाकेट, 1 सोने की अंगुठी जोधा रिंग , 3 जोड़ी सोने की कान की बाली 1 सोने की नथनी, चांदी का पायल 1 जोड़ी, 1 चांदी की बिछिया, 1 (रोलेक्स) घड़ी नगदी नोट व सिक्के 6000 रूपये ,1  मिक्सर, दोसा भटठी, लोहे की कढाई 3 जब्त कर लिया गया।  तीनो को गिरफतार कर रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news