एक करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 फरवरी। रायगढ़ जिले के एक कार गैरेज में आग लगने से 14 कारें जल कर राख हो गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में एक करोड़ से भी ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग रात को लगी थी, जिसका पता सुबह 5 बजे लोगों को लगा तो उन्होंने गैरेज के मालिक अर्पण सिन्हा को खबर दी और पुलिस भी सूचना मिलने के बाद पहुंच गई थी, लेकिन तब तक 14 कारें और गैरेज जल कर राख हो चुके थे।
लैलूंगा में आग बुझाने के लिए कोई फायर ब्रिगेड नहीं हैं और आस पास भी किसी फैक्ट्री में आग पर काबू पाने का कोई साधन नहीं होने से घटना की जानकारी होने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते देखते आंखों के सामने ही पूरा गैरेज 14 कारों के साथ जल कर स्वाहा हो गया।
अर्पण सिन्हा युवा कांग्रेस के बड़े नेता हैं। उनका कहना है कि रात को किसी ने गैरेज में आग लगाई है और आग लगाने वालों ने गैरेज में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के तार काट दिए थे, इसलिए घटना के फुटेज पुलिस को नहीं मिले, कैमरे भी आग में जल कर राख हो गए थे।
दिलचस्प बात तो यह है कि घटना की जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को अभी तक काल नहीं किया है और न ही रूबी डॉग की मदद ली गई। पुलिस के बड़े अधिकारी घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे थे।गैरेज के मालिक का कहना है कि आगजनी में राजनीतिक साजिश होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस जांच में हो रही देरी को लेकर लोगों में असंतोष व्याप्त है।