नवापारा राजिम, 8 फरवरी। शहर के वार्ड क्रमांक 17 सिंधी कॉलोनी वार्ड के भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी सचिन सचदेव का वार्ड में सघन जनसंपर्क जारी है उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से कहा कि सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ा जाएगा, तटबंध में पचरी का काम पूरा कराया जाएगा, शौचालय,सडक़ मरम्मत, बिजली, पेयजल के लिए बोर सहित वार्ड की जो मुलभुत सुविधा है उसे पुरा किया जाएगा।प्रचार में नगर चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला,भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी ओम कुमारी संजय साहू,मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता परदेसीराम साहू, मुकुंद मेश्राम,टिंकू संजिव सोनी,
सेवाराम,सखाराम साहू,चरण साहू,संतोष साहू,मोटू पटेल,कमलेश देवांगन,लालचंद गोविंदानी,करतार सिंह आयलसिंघानी सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।