दन्तेवाड़ा

दंतेश्वरी मंदिर में मतदाता जागरूकता अभियान
08-Feb-2025 2:05 PM
दंतेश्वरी मंदिर में मतदाता जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 फरवरी ।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। इसी कड़ी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। 

इस दौरान नगर पालिका दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में वोटर सेल्फी जोन, स्लोगन राइटिंग, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली व ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर एवं मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावा वार्ड न0 8 एवं नगर पालिका कार्यालय दंतेवाड़ा, नगर पालिका किरंदूल में गजराज कैंप, बंगाली कैंप, नगर पंचायत गीदम में पुलिस थाना गीदम व वार्ड क्रमांक 14, 15, नगर पंचायत बारसूर में तहसील कार्यालय बारसूर वार्ड क्रमांक 07 टेमरू भाटा, सल्फी कोटा, वार्ड क्रमांक 08 ठोठापारा एवं वार्ड क्रमांक 13 गढ़पारा में भी जागरूकता रथ का भ्रमण कराकर एवं ईव्हीएम मशीन से वोट डालने की प्रक्रिया का आम प्रदर्शन किया गया। 
उन्हें विशेष रूप से बताया गया कि 11 फरवरी सुबह 8 बजे से 5 बजे तक पोलिंग बूथ में आकर अपना बहुमूल्य वोट अवश्य डालें।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news