कांकेर, 7 फरवरी। अनुशासनहीनता के चलते भाजपा ने 14 बागियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लडऩे के आरोप एवं अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कांकेर जिले के नगर पालिका परिषद कांकेर क्षेत्र से जागेश्वरी साहू पूर्व पार्षद, नगर पंचायत चारामा क्षेत्र से लोकेश बारसागढ़े पूर्व पार्षद, नंदकिशोर गौतम पूर्व पार्षद, आबिदा बेगम पूर्व पार्षद, लोकेश नागवंशी पूर्व पार्षद, नगर पंचायत पखांजूर से नारायण हालदार, पीयुष मण्डल, चंचल विश्वास, प्रवीण मिस्त्री, परितोष पाल, प्रशांत कर्मकार, शिवानी हालदार, राजा शील, अपराजिता मण्डल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है । उक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन ने दी है ।