‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 फरवरी। सिटी कोतवाली कोण्डागांव थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर बार-बार रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पीडि़ता ने कोण्डागांव थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी कृष्णा नेताम अलीबेड़ा सिरपुर थाना फरसगांव ने तुमसे प्यार करता हूं और शादी करूंगा कहकर उसे बहलाया और उसकी इच्छा के विरुद्ध लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीडि़ता ने शादी की बात कही तो आरोपी मुकर गया, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, लेकिन पुलिस टीम उसका पीछा कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत बसस्टैंड में घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।