कोण्डागांव

बेलोतीपारा प्राथ. शाला में बच्चों का जन्मदिन बना विशेष दिवस
07-Feb-2025 10:07 PM
बेलोतीपारा प्राथ. शाला में बच्चों का जन्मदिन बना विशेष दिवस

शिक्षिका की अनोखी पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 फरवरी। कोण्डागांव जिले के शासकीय प्राथमिक शाला बेलोतीपारा, मसोरा में प्रधान अध्यापिका हीना साहू की अनोखी पहल से बच्चों और पालकों में विद्यालय के प्रति न केवल आकर्षण बढ़ा है, बल्कि जिम्मेदारी का भाव भी विकसित हुआ है। शिक्षिका द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत 32 बच्चों का जन्मदिन एक विशेष दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिससे बच्चों को शिष्टाचार, देशहित, आदर्श संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों की शिक्षा मिलती है। 

विद्यालय के इस मैत्रीपूर्ण वातावरण का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। बच्चों की दैनिक उपस्थिति शत-प्रतिशत हो गई है और उनकी शिक्षा गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। वहीं, पालक भी विद्यालय की गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। बच्चों के जन्मदिन पर विद्यालय परिवार द्वारा केक और मिठाई की व्यवस्था की जाती है, जिससे बच्चों को विशेष खुशी मिलती है। इसके अलावा, समय-समय पर पालकों, एसएमसी सदस्यों और शिक्षाविदों के सहयोग से न्योत भोज का आयोजन किया जाता है, जिससे बच्चों को अतिरिक्त पोषक आहार भी मिल रहा है। 

विद्यालय की इस अनूठी पहल में शिक्षिका विद्यारानी नायक, एसएमसी अध्यक्ष सुनीता मरकाम, सक्रिय पालक रामदई, रमिला बघेल, घसुराम एवं सेवा निवृत्त शिक्षक फत्तूराम का विशेष सहयोग मिल रहा है। इस अभिनव प्रयास से न केवल बच्चों में विद्यालय के प्रति रुचि बढ़ी है, बल्कि पालकों की भागीदारी भी सुनिश्चित हो रही है, जिससे विद्यालय का संपूर्ण शैक्षिक वातावरण सुदृढ़ हुआ है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news