कोण्डागांव

स्कूल में नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता कार्यक्रम, विजेता सम्मानित
07-Feb-2025 10:06 PM
स्कूल में नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता कार्यक्रम, विजेता सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 फरवरी। जिला के फरसगांव थाना पुलिस ने 5 फरवरी को शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल बरकई में नवीन आपराधिक कानूनों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और ग्रामीणों को 1 जुलाई 2024 से लागू नए कानूनों की जानकारी देना था, जिससे महिलाओं और बच्चों को शीघ्र न्याय मिल सके। कार्यक्रम में फरसगांव थाना प्रभारी संजय सिंदे के नेतृत्व में ग्रामीणों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच भाषण और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल सहित अन्य अधिकारियों के निर्देशानुसार कानूनी जानकारियां साझा की गईं। 

कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरकई के प्राचार्य संतराम कवाची, उप प्राचार्य कमलकांत पटेल, अन्य व्याख्याता और शिक्षकगण मौजूद रहे। करीब 400 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नए कानूनों पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों को नए कानूनों की जानकारी मिली, जिससे वे कानूनों के प्रति अधिक जागरूक हुए। लोगों ने फरसगांव पुलिस को मित्र की तरह सहयोगी भूमिका में देखकर आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news